मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- भयंकर कोहरे के कारण ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी कई ट्रेनें अपने समय से काफी विलंब से चल रही हैं। राप्ती गंगा और बरेली इंटरसिटी के रिशड्यूल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं राजधानी, जम्मूतवी, राप्ती गंगा जैसी प्रमुख ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। गुरुवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेनों में 20503 राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की विलंब से चल रही है। वहीं 14315 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस रिशड्यल होने से करीब चार घंटे लेट चल रही है। वहीं 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस सवा घंटे की विलंब से चल रही थी। इसके अलावा 15652 लोहित एक्सप्रेस डेढ़ व 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस पौने दो घंटे लेट निकलीं। इसी तरह...