सुपौल, जनवरी 12 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 27 जेपी चौक के समीप सोमवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण एक छह चक्का ट्रक आगे जा रहे एक कंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छह चक्का ट्रक के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि लखनऊ से गुवाहाटी एनएच 27 के रास्ते जा रहे थे। उसी दौरान सिमराही बाजार के जेपी चौक के समीप 6 चक्का ट्रक जिसका नंबर,यूपी 33 एटी 5304 ने आगे जा रहे एक कंटेनर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्टर मार दी जिसमें 6 चक्का ट्रक चालक उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल ट्रक चालक की पहचान च...