कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धुंध और घने कोहरे के कारण इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस इन दिनों लगातार विलंब से चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 24 दिसंबर को इस्लामपुर से शाम 7:15 बजे प्रस्थान करने वाली 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 28 मिनट की देरी से रात 1:45 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन सामान्यतः रात 1:34 बजे कोडरमा पहुंचती है, लेकिन अत्यधिक विलंब के कारण सुबह 8:15 बजे कोडरमा पहुंच सकी। आगे की यात्रा के दौरान ट्रेन की देरी और बढ़ गई तथा रांची पहुंचते-पहुंचते यह 7 घंटे 17 मिनट विलंब से चल रही थी। अंततः ट्रेन दोपहर 3:23 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। वहीं, 25 दिसंबर को भी इस्लामपुर से इस ट्रेन के लगभग 4 घंटे 30 मिनट विलंब से प्रस्थान करने की सूचना है। लगातार हो रही देरी स...