सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- सीतामढ़ी। परसौनी प्रखंड के कठौर गांव स्थित मोड़ के समीप रविवार की देर शाम घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसे में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के माधोपुर निवासी उदय पटेल के 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी हालत में देर रात उसे परसौनी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, आकाश अपने साथियों के साथ क्षेत्र में लोन का पैसा वसूली करने आया था। इसी दौरान मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने तुरंत उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचा पर पहुंची परसौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज ...