सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार की सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह सात बजे के बाद ही हल्की धूप निकल सकी, लेकिन तब तक ठिठुरन भरी ठंड लोगों को बेहाल कर चुकी थी। ठंड के चलते गर्म कपड़ों में लोग लिपटे नजर आए। जिले में शनिवार की शाम से ही कोहरे का असर शुरू हो गया था। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो कोहरे के साथ ही धुंध छाया हुआ था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी। मुख्य सड़कों के साथ ही ग्रामीण मार्गों पर भी वाहन चालकों को दिन में हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। सुबह-सुबह सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड बढ़ने का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच...