बांका, दिसम्बर 4 -- बांका, निज संवाददाता। बांका सहित पूरे बिहार में जैसे जैसे गुलाबी ठंड बढ़ रही है,कोहरे का असर साफ साफ दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) 20 से 50 मीटर तक सीमित हो सकती है। इस कारण सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में पूरे देश में 34,262 सड़क हादसे केवल धुंध और कोहरे की वजह से हुए थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने लगातार चिंता जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर वर्ष कुल सड़क हादसों में करीब 12-15% दुर्घटनाएँ लो-विजिबिलिटी की वजह से दर्ज होती हैं, जबकि बिहार में यह औसत और अधिक माना जाता है। ब...