बांका, दिसम्बर 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में सोमवार की सुबह घना कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे पूरा जिला सफेद चादर में ढका नजर आया। ठंड के बढ़ते प्रकोप और कोहरे के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने से लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर नौकरीपेशा लोग, छात्र और ग्रामीण इलाकों से शहर आने-जाने वाले लोग कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए। जबकि धुंध के कारण जिले की यातायात व्यवस्था पर मानों ग्रहण सा लग गया। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। खासकर दोपहिया वाहन चालकों ने जोखिम को देखते हुए सुबह के समय घर से निकलने से परहेज किया। जबकि राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर भारी वाहनों को भी धीमी गति से चलना ...