रुडकी, दिसम्बर 20 -- सर्दी और कोहरे से शनिवार को भी ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ, खराब मौसम के कारण रेलवे ने बनारस से देहरादून जनता एक्सप्रेस और अमृतसर से हावड़ा उपासना एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की। साथ ही अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर वीकली एक्सप्रेस और अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन भी दोनों तरफ से रद की गई। इनके अलावा बहुत सारी गाड़ियां लेट चली। राजगीर से हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस सबसे अधिक 15 घंटे और जयनगर से अमृतसर क्लोन स्पेशल 13 घंटे की देरी से चल रही है। हरिद्वार से भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 11 घंटे, पुरी उड़ीसा से योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे, अमृतसर से दरभंगा गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे, इंदौर से अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे तथा दरभंगा से जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 3 घंटे लेट हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...