बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं, संवाददाता। घने कोहरे में एमएफ हाईवे पर मांस लदी पिकअप वाहन पलट गया। मांस लदा देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पता चला कि मांस बरेली की एक फैक्ट्री से सैदपुर ले जाया जा रहा था, जिसके बाद मांस को दूसरी गाड़ी में लोड करके रवाना किया गया। हादसे की वजह से कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित कुनार गांव के नजदीक ईंट भट्ठे के पास हुआ। सदर कोतवाली के लालपुल का रहने वाला जमील, बरेली की एक फैक्ट्री से पिकअप में मांस लगाकर सैदपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह ईंट भट्ठे के पास पहुंचा, पिकअप कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और मांस देखकर आक्रोश फैल गया, तथा उन...