फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद। कोहरे और कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही दृश्यता बेहद कम रही। इसका सीधा असर रेल और रोडवेज यातायात पर पड़ा। एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेसव सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। रोडवेज बसें भी निर्धारित समय से विलंब से चलीं। इस वजह से बस और ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वह इस दौरान बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर भटकते नजर आए। वहीं, मौसम की मार का असर स्वास्थ्य पर भी साफ दिख रहा है। निजी अस्पतालों में हृदय रोगियों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 10 हजार सफर करते हैं। इनमें जहां दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले नौकरीपेशा यात्री शामिल होते हैं। वही...