लखनऊ, दिसम्बर 29 -- कई शहरों में घने कोहरे ने हवाई सेवाओं को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक विमान एक से तीन घंटे की देरी का शिकार हुए। फ्लाइटें लेट होने से टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ और अफरातफरी का माहौल बना रहा। खराब मौसम और लो-विजिबिलिटी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। आईएक्स -190 (रियाद से लखनऊ) निरस्त हो गई। सऊदी अरब से आने वाले यात्री इस कैंसिलेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इसी तरह आईएक्स -124 (रास-अल-खैमाह से लखनऊ) को भी निरस्त कर दिया गया। आने वाली उड़ानें : 3 घंटे तक का इंतजार सोमवार को लखनऊ पहुंचने वाले विमानों के पहिए कोहरे में फंस...