फरीदाबाद, दिसम्बर 20 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सीजन के सबसे घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से शाम तक कोहरे की चादर के होने के कारण सड़कों पर दृश्यता 30 से 50 मीटर दर्ज की गई, जिसके चलते रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें छह से आठ घंटे तक देरी से पहुंची, जबकि रोडवेज की बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। ऐसे में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को घंटों अपनी गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा, जिससे दिनभर लोग परेशान रहे। शनिवार सप्ताह का आखिरी कामकाजी दिन होने के कारण सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग ड्यूटी के लिए घरों से निकले थे, लेकिन अल-सुबह से ही घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और दोपहर ...