देवघर, दिसम्बर 14 -- जसीडीह। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे का सीधा असर एक बार फिर रेलवे परिचालन पर पड़ा है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक 24 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने व कई ट्रेनों की आवृत्ति में कटौती का निर्णय लिया है। इस फैसले से जसीडीह रूट से चलने वाली कई महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। इससे संतालपरगना समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई है। इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर :- रेलवे सूत्रों के अनुसार जसीडीह रूट की प्रमुख ट्रेन संख्या- 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर- 12328 देहर...