औरैया, दिसम्बर 19 -- कंचौसी, संवाददाता। घने कोहरे ने शुक्रवार को दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से छाए कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे लंबी दूरी के साथ-साथ लोकल और मेमू ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलीं। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था के हालात बने रहे। कोहरे के चलते लखनऊ की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 11 घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जबकि इटावा की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे विलंब से आई। वहीं चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 6 घंटे लेट रही। इसके अलावा इटावा-कानपुर मेमू ट्रेन 4 घंटे, शिकोहाबाद-कानपुर मेमू एक घंटे, टूंडला-कानपुर मेमू एक घंटे और कानपुर-इटावा ...