बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- शनिवार की सुबह सिकंदराबाद क्षेत्र में घना कोहरा छा गया। कोहरे की चादर से पूरा इलाका ढक जाने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। इसका सीधा असर नेशनल हाईवे-34 पर देखने को मिला, जहां वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और चालक सावधानी से वाहन चलाने को मजबूर रहे। कोहरे के चलते सुबह के समय कामकाजी लोगों, छात्रों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर तक कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों को भी दृश्यता कम होने के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ीं।मौसम में अचानक आई इस ठंडक और कोहरे से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया, जबकि प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...