सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह सहारनपुर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गई। सुबह के समय हाईवे और प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। हाल यह रहा कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर और बेहद सावधानी के साथ सफर करना पड़ा। घने कोहरे और सर्दी के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सर्दी बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे और बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकले। दिन की शुरुआत में बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल देखने को मिली। कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों को ठंड और कोहरे दोनों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 ...