नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को भी उड़ानों का परिचालन बाधित रहा। खराब दृश्यता के कारण कुल 79 उड़ानें रद करनी पड़ीं, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 73 घरेलू आगमन शामिल हैं, जबकि दो अंतरराष्ट्रीय आगमन भी रद किए गए। इसके अलावा दर्जनों उड़ानें देरी से संचालित हुईं, यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर, जालंधर और जबलपुर जैसे शहरों में भी सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा और कई मामलों में परिचालन सामान्य से धीमा रहा। एयरपोर्...