शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। जिले में इन दिनों घना कोहरा और शीतलहर जनजीवन पर भारी पड़ रही है। बीते चार दिनों से कोहरे की चादर ने पूरे जिले को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इसके साथ ही शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। अब दिन दिनों कडाके की ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से धूप न निकलने से लोगों को ठंड ने खासा परेशान कर दिया है। गर्म कपडों में लोगों के शरीर के कंपकंपी बंधी रही। सुबह और देर रात को कोहरे का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं। राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर...