अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज एक बार फिर दो रंगों में नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे धूप खिलखिलाकर निकली। ठिठुरन से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली। पार्कों, छतों और घरों के बाहर लोग धूप सेंकते दिखे। गुनगुनी धूप ने दोपहर में सुकून जरूर दिया, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकी नहीं। सुबह और शाम सर्द हवाओं का पहरा अब भी कायम है, जिससे गलन बरकरार बनी हुई है। धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, मगर सूरज ढलते ही सर्दी ने फिर से शिकंजा कस लिया। खुले इलाकों में सुबह और शाम तेज ठंडी हवाओं के कारण गलन महसूस की गई। बाजारों और सड़कों पर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं दोपहर में धूप का आनंद लेते भी दिखे। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय परिस्थितियों के चलते दिन और रात के ता...