शामली, नवम्बर 21 -- नवंबर माह के आखिर में ठंड भी बढ़ने लगी है। सुबह के समय शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरा और ठंड का असर वायु गुणवत्ता भी साफ पड़ता नजर आया। कोहरा छटने के बाद भी आसमान में स्मॉग छाया रहा। धूप भी बहुत निकली। शुक्रवार में एक्यूआई शामली का एक्यूआई 223 दर्ज किया गया,हालांकि गुरुवार की अपेक्षा इसमें राहत रही। गुरूवार को एक्यूआई 311 था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्तर अब भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ठंड के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। गत एक माह से वायु प्रदूषण स्वास्थ्य मानकों के अनुकूल नहीं है। शुक्रवार में सुबह के समय शामली शहर में आसमान में कोहरा छाया रहा। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया। शहर के अंदर इसका असर सुबह नौ बजे तक रहा। इसके बाद कोहरा तो...