अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ समेत पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। गुरुवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। धूप एक पल के लिए भी नहीं निकली। सुबह छह बजे तक दृश्यता 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर रेंगती रफ्तार और ठिठुरन भरा माहौल बना रहा। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर चार दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में रेड और यलो अलर्ट भी है। सर्दी के इस सीजन में गुरुवार अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। गुरुवार की सुबह कोहरे की परत हल्की जरूर थी, पर गलन बहुत थी। कोहरे और शीतलहर के कारण जहां जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं गलन ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त थी, लेकिन नमी अधिक होने के कारण ठंड ज्यादा चुभती रही। वहीं अध...