बिजनौर, दिसम्बर 23 -- जिले में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मंगलवार तड़के से ही जिले में घना कोहरा छा गया। कई इलाकों में दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई। राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कोहरे के कारण कई जगह लोग ...