चाईबासा, जून 17 -- गुवा।वर्षा ऋतु की पहली दस्तक के साथ ही किरीबुरु-मेघाहातुबुरु क्षेत्र एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन गया है। करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर बसे इन जुड़वा शहरों पर कोहरे की घनी चादर लिपटी हुई है, जिससे पूरा इलाका किसी यूरोपीय हिल स्टेशन जैसा नजर आ रहा है।सुबह की सुनहरी किरणों और सफेद कोहरे के मेल से बनी यह दृश्यावली पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। 'फॉग ट्रेल्स, 'सनराइज़ पॉइंट और 'मेघा टॉप व्यू जैसे ट्रैकिंग स्पॉट जीवंत हो उठे हैं। सारंडा जंगल के किनारे बसे इन स्थलों पर ट्रैवल ब्लॉगर और व्लॉगर्स की भीड़ उमड़ पड़ी है।स्थानीय होमस्टे और रिसॉर्ट्स में बुकिंग फुल है। पर्यटन से स्थानीय लोगों को गाइडिंग, खानपान, वाहन सेवा और हस्तशिल्प के जरिए रोजगार मिल रहा है। प्रशासन पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए जागरूकता अभि...