हरदोई, नवम्बर 2 -- हरदोई, संवाददाता। रविवार की सुबह शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क पर वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ा। कोहरे के कारण सड़क पर यातायात की रफ्तार धीमी रही और बसों व ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। सुबह-सुबह कोहरे के बीच लोगों ने अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश की। ठंड के कारण चाय की दुकानों पर भीड़ देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह कोहरा पश्चिमी विक्षोभ और रात में गिरी नमी के कारण बना है। अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को ओस और ठंड से बचाने के उपाय करें। दूसरी ओर, कोचिंग जाने वाले बच्चो...