बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- बलरामपुर,संवाददाता। तराई में कोहरे के बीच मंगवालर को पूरे दिन सूर्यदेव ठिठके रहे। भौर से छाया घना कोहरा भी दिन भर कायब रहा। धूप न निकलने से गलन से लोग कांपते नजर आए। शाम को कोहरा और सघन हो गया। नगर के अंदर कोहरा इस कदर छाया रहा कि 30 मीटर दूर वाहन नजर नहीं आ रहे थे,जबकि हाईवे पर दृश्यता करीब 20 मीटर के आसपास रही। इसके चलते तापमान दिन का 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया । लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे में तापमान दो से तीन डिग्री ओर नीचे आ सकता है। कोहरा भी और सघन होगा। कश्मीर के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तराई का तापमान निरंतर गिर रहा है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। 30 मीटर दृश्यता होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे रहे। लाइट जलाकर वाहन रेंगते दिखाई दिए। ...