संभल, दिसम्बर 17 -- जिले में पिछले चार दिनों से घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। दृश्यता बेहद कम होने के बावजूद बुधवार को संभल-गवां मार्ग पर स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा में जोखिम भरा सफर करते हुए देखा गया। कोहरे के कारण सड़क पर आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा, फिर भी छोटे-छोटे बच्चे खुले ई-रिक्शा में स्कूल जाते नजर आए। चिंताजनक बात यह है कि न तो अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता दिख रही है और न ही जिम्मेदार विभागों द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। बिना सुरक्षा इंतजामों के ई-रिक्शा में बच्चों को बैठाकर भेजना कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...