सासाराम, दिसम्बर 18 -- डेहरी, एक संवाददाता। मौसम ने बुधवार की रात से अचानक करवट ली है। सुबह से घना कोहरा छाया रहा। वहीं सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी। घना कोहरे के कारण सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। घना कोहरा छाने से दृश्यता भी काफी कम रही। वाहन सड़को पर रेंगते हुए नजर आए। ठंड व कोहरे के कारण दो पहिया वाहनों चालकों के अलावा चार पहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...