कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। बीते कई दिनों से घने कोहरे और पछुआ हवाओं ने ठंड और गलन को और तेज कर दिया है। सुबह और शाम के समय कोहरे की चादर से पूरा जिला ढका रहता है, जिससे दृश्यता कम होने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। लोग घरों से निकलने से पहले गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगी राहत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 48 घंटे तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। पछुआ हवा के चलते ठंड की कनकनी और अधिक महसूस की जा रही है। अस्पतालों में बढ़ी भीड़, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ती ठंड का सीधा असर स्वा...