शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है। न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और अधिकतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि आर्द्रता 82 प्रतिशत रही। दक्षिण दिशा से आ रही हल्की हवा के बीच सुबह से ही विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर के आसपास दर्ज की गई, जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रमुख सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। कोहरे के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक धीमा पड़ा रहा। स्कूलों और दफ्तरों जाने वाले लोगों को समय से पहुंचने में दिक्कत हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।

हिंदी...