पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, हिटी। सर्दी की आहट होने के बाद अब सुबह सर्द होने लगी है। शहरी इलाके में तो कोहरे से राहत रही पर टनकपुर बरेली हाईवे पर कोहरे ने रफ्तार को प्रभावित किया। जिससे आने जाने में वाहन चालकों की दृश्यता प्रभावित रही। सुबह 10 बजे के बाद आवाजाही सामान्य हो सकी। अधिकतम तापमान बीते दिवस की तरह रहा जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की से कमी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह से ही शहरी क्षेत्र में धूप रही। ग्रामीण अंचल खास तौर पर पीलीभीत बीसलपुर हाईवे, पीलीभीत हरिद्धार हाईवे और पीलीभीत से बरेली व टनकपुर हाईवे पर कोहरे ने अपना असर दिखाया। सर्दी की वजह से सुबह रहे कोहरे में जनजीवन पर असर रहा। हालांकि शहरी क्षेत्र में तो कोहरे ने राहत दी। पर ग्रामीण अंचल और हाईवे के किनारे पर बनी बस्तियों व गांवों में परेशानियां रहीं। राजकीय कृषि विज्ञान क...