मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कोहरे की आशंका को लेकर रेलवे ने ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं तो कुछ को रद्द करने की घोषणा की गई है। यह व्यवस्था दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसका असर मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा। रेलवे के अनुसार 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक रद्द दिया गया है। 14524 अंबाला-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस भी इस अवधि में परिचालित नहीं होगी। इसके अलावा 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी। वहीं, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 14112 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सोमवार और बुधवार...