शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के नौगवा गांव में कोहरे का फायदा उठाकर लकड़कट्टों ने बिना किसी परमिट के वेशकीमती शीशम के हरे-भरे पेड़ों का कटान कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापा मारकर मौके से दो लकड़कट्टों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र वीरपाल और आलोक पुत्र रामऔतार, निवासी नौगवा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बिना अनुमति शीशम के पेड़ काटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके पर कटे सभी पेड़ों की नाप कराई और शीशम की लकड़ी को जब्त कर लिया। उप निरीक्षक सौरभ कुमार की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...