हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 19 -- Indian Railway News: कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर 2025 से तीन मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली 48 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें 24 ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च 2026 तक नहीं चलेंगी। वहीं एक दिसंबर से तीन मार्च के बीच 24 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन, जबकि 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा बिहार से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें विभिन्न तारीख में रद्द रहेगी। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्...