मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी में चोरों ने घने कोहरे का लाभ उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर शुक्रवार रात धर्मेंद्र पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी नगला केहरी के ग्वालियर बरेली हाईवे स्थित मकान में घुस गए और आभूषण चोरी कर लिए। वहीं धर्मेंद्र के घर से चंद कदम दूर अतुल पुत्र दिगंबर सिंह के घर से भी चोरों ने आभूषण व नकदी चोरी कर ली। सुबह जागने पर पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि चोर छत के रास्ता से घर में घुसे थे। चोर कमरा का ताला तोड़कर बक्सा में रखे आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंचे सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने ...