एटा, दिसम्बर 26 -- दो दिन तक लगातार खुली धूप के बाद गुरुवार देरशाम से कोहरे पूरे जिले को ढक दिया। शुक्रवार की दोपहर तक कोहरे की दस्तक रही। हालात यह रहे कि सड़क पर वाहन चलाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। शहर के अंदर इतना घना कोहरा था कि पांच मीटर की दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था। इससे रोजमर्रा के कार्य प्रभावित रहे। दिल्ली से आने वाली बसें चार घंटे के स्थान पर छह से सात घंटे में सफर पूरा कर रही है। शुक्रवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो पूरा शहर सफेद कोहरे की गिरफ्त में था। सड़कों पर दृश्यता शून्य होने के कारण सबसे बुरा असर मालवाहक वाहनों पर पड़ा। जीटी रोड समेत प्रमुख मार्गों पर ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के पहिए थम गए। चालक किसी अनहोनी के डर से वाहनों को ढाबों और सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करने को मजबूर दिखे। रोडवेज बसें जो दिल्ली से आ रही ...