प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- घने कोहरे के कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे हैं कि वंदे भारत और राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेनों को भी रीशेड्यूल करना पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनें पांच से 10 घंटे तक देरी से प्रयागराज पहुंचीं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गईं। शनिवार को नई दिल्ली से प्रयागराज आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) करीब सात घंटे देरी से पहुंची। इसी तरह 12306 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे रीशेड्यूल होने के कारण दूसरे दिन शाम को प्रयागराज पहुंची। 12302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी छह घंटे देरी के चलते शनिवार के बजाय रविवार सुबह पहुंचने की स्थिति में आ गई। कोहरे का असर अन्य ट्रेनों पर भी साफ नजर आया। विभूति एक्सप्रेस करीब एक घंटे लेट रही, जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित रही और करीब 12 घं...