मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित कलछीना के पास बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण 28 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और मोदीनगर पुलिस ने घायलों को गाजियाबाद, मोदीनगर और मेरठ के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहनों को साइड कराने के बाद करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव के सामने मेरठ से दिल्ली जा रही कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियां एक्सप्रेस वे पर पलट गईं। इसके बाद पीछे से आ रहे 28 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। एक्सप्रेस वे पर इस मंजर को देखकर दूसरे वाहन चालकों मे...