पटना, दिसम्बर 26 -- पटना और उत्तर बिहार में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को संपूर्ण क्रांति 12 घंटे के देर से पटना पहुंची। पटना आने-जाने वाले 10 विमानों को रद्द करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी और विमानों के रद्द होने से ठंड में यात्री परेशान रहे। पटना में दृश्यता 100 मीटर रहने से कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई की एक-एक जोड़ी और दिल्ली आने-जाने वाले दो जोड़ी विमान रद्द रहे, जबकि पहली उड़ान 2 घंटे 33 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पर उतरी। दिल्ली से आने वाला एयर इंडिया का पहला विमान 2 घंटे 56 मिनट, बेंगलुरु से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 2 घंटे 37 मिनट, दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 2 घंटे 07 मिनट की देरी से आए। कुल 41 विमानों का परिचालन विलंब से हुआ। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है। शुक्रवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 53 मिन...