हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता ठंड की शुरुआत के साथ ही शुरुआत होते ही इस बार भी ट्रेनों अपने निर्धारित समय से नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को ठंड एवं कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 02 घंटे से लेकर 11:30 घंटे तक लेट से पहुंची है। जिसके कारण यात्रा कर रहे रेल यात्री काफी परेशान दिखे। आमतौर पर हर साल सर्दी के दिनों में जब कोहरे का असर होता है, तो ट्रेनें लेट होती हैं। ट्रेन लेट होने के कारण मंगलवार को हाजीपुर जंक्शन पर कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म पर बैठकर कई घंटों तक रेल यात्रियों का इंतजार करते दिखाई दिए। ट्रेन लेट होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15566 वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 घंटा से भी अधिक देरी ...