नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पिछले कुछ दिनों से उत्तरी भारत में कोहरे का कहर जारी है। रविवार सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। इस वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानें लेट हुईं। कोहरे का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण हवाई और रेल दोनों मार्गों से यात्रा प्रभावित हुई है। रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानें लेट हो चुकी हैं। एचटी को मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें भी खराब मौसम और कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। भारतीय विमानन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को एक चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया है कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हो रही है और चुनिंदा हवाई अड्डों पर उड़ानों ...