बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के हलपुरा गांव के निकट शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते करीब आधा दर्जन वाहन टकरा गए। हादसे में अलग अलग वाहन सवार 15 लोग घायल हो गए। जिसमें चार लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को अलीगढ़ मेडिकल, जिला अस्पताल और मुनी सीएचसी में भर्ती कराया गया। हाईवे पर वाहनों के टकराने के बाद जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर वाहनों को सुचारू रूप से शुरू कराया। जनपद अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी देवी सैनी और राहुल ने बताया कि शुक्रवार को खुर्जा जंक्शन के मैना कलंदरगढ़ी गांव में बुआ की बेटी की शादी में आए थे। शनिवार सुबह शादी के बाद घर वापस जा रहे थे। तभी एनएच-34 पर हलपुरा गांव के निकट घना कोहरे में बीच हाईवे पर वाहनों की कतार व लोगों की भीड़ द...