बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चों को लेकर जा रही कैब में तेज रफ्तार केंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैब ने हाइवे पर तीन पलटे खाए। हादसे में 10 बच्चें गंभीर रूप में घायल हुए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, बुधवार की सुबह बड़ौत स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज की कैब बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर और लधवाड़ी गांव में स्कूली बच्चों को लेने आई थी। जैसे ही स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कैब दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पहुंची, तो बागपत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार केंटर ने कैब में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैब ने हाईवे पर तीन पलटे खाए। वहीं, हादसा होते ही कैब सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पु...