पीलीभीत, नवम्बर 6 -- मंगलवार रात हाइवे पर घने कोहरे के कारण हादसे हो गए। शहर के टनकपुर हाइवे पर अशोक कॉलोनी गेट के समीप कोहरे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। इसके अलावा थाना बरखेड़ा क्षेत्र में कोहरे में रास्ता नहीं दिखने के कारण टेंपो नहर में पलट गया। नहर में टेंपो पलटने से 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल सभी लोग सीतापुर में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...