पटना, दिसम्बर 25 -- देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने ट्रेन और विमान के परिचालन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसका असर बिहार की सबसे सुपर फास्ट ट्रेन राजधानी पर भी पड़ रहा है। गुरुवार को 12310 तेजस राजधानी 11 घंटे 21 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा संपूर्ण क्रांति, मगध, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें भी घंटों देरी से आई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं अधिक कोहरा रहने के कारण बेंगलुरु और हैदराबाद मार्ग के दो जोड़ी विमान को रद्द कर दिया गया। दूसरे राज्यों से पटना आने वाले छह और पटना से अन्य शहरों को जाने वाले 11 विमानों का दो घंटे तक की देर से आवागमन हुआ। पटना की दृश्यता गुरुवार को 800 मीटर थी। इसी कारण एयरपोर्ट पर आने वाली पहली फ्लाइट तीन मिनट की देरी से लैंड की, जबकि 22 मिनट की देरी से पहली फ्लाइट दिल्ली ...