पटना, जनवरी 12 -- घने कोहरे के कारण मोकामा में सात और पुनपुन में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें कुल 11 लोग घायल हुए हैं। पहली घटना पटना-मोकामा फोरलेन पर औंटा गोलंबर के पास रविवार अल सुबह तीन बजे के करीब हुई, जिसमें दंपती समेत पांच लोग घायल हैं। दूसरी घटना पटना-गया-डोभी फोरलेन पर सुबह पांच पुनपुन स्थित डुमरी ओवरब्रिज के पास हुई। जिसमें पांच कार आपस में टकरा गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। फोरलेन पर औंटा गोलंबर के पास यात्रियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सिलीगुड़ी से पटना आ रही बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में बस को ज्यादा क्षति नहीं हुई और न ही किसी यात्री को चोट आई। बस चालक छोटू कुमार ने बताया कि रात में कुहासा अधिक था। आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लिया, जिस...