सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण अमानतगढ़ पट्रोल पंप के सामने गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरे मे पीछे चल रहे वाहन भी ट्रक की चपेट मे आ गए और एक के पीछे एक टकराते चले गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के आठ वाहन सामने से पूर तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बुधवार के दिन दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर नानकगढ स्थित पट्रोल पंप के सामने सिलेंडर से भरा एक ट्रक कोहरे के कारण डाईवर्ट किए गए रास्ते को नही भांप पाया और अचानक सामने रखे सीमेंट बैरिकेडिंग दिखने पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवे पर कोहरा अधिक था। पीछे आ रहे वाहन भी सामने का नहीं देख पाए और ट्रक से टकराते चले गए। इस दौरान आठ वाहन एक-दूसरे से टकराकर सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने मौक पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू क...