हापुड़, दिसम्बर 28 -- कोहरे का रविवार को सुबह से ही कहर शुरू हो गया। आलम यह था कि दृश्यता इतनी कम थी कि कुछ फुट का भी नहीं दिख रहा था। दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता फ्लाई ओवर पर एक बोलेरो पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। इसी बीच पीछे से आ रही एक कार पिकअप गाड़ी में भिड़ गई। दुर्घटना में कार सवार महिला को मामूली चोट आई है। हादसे से यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। रविवार की सुबह को करीब पांच बजे कीर्ति नगर दिल्ली निवासी सुनील अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी से दिल्ली से बिजनौर जा रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो अचानक पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। इसी बीच पीछे से आ रहे जयंतीपुर थाना मंझौला जनपद मुरादाबाद निवासी इरफान...