मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड और कोहरे का शनिवार को व्यापक असर रेल परिचालन पर दिखा। उत्तर और पूर्वी भारत से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर आने वाली 26 ट्रेनें 30 मिनट से लेकर साढ़े 16 घंटे की देरी से आयीं। इसके अतिरिक्त 00901 सूरत नारायणपुर अनंत पार्सल एक्सप्रेस 5.57 घंटे की देरी से नारायणपुर पहुंची। इससे इस कड़ाके की ठंड में यात्री परेशान रहे। शुक्रवार को भी 20 ट्रेनें मुजफ्फरपुर विलंब से आयीं थीं। मुजफ्फपुर आने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनें शनिवार को 10 घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं। इसमें 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन सबसे अधिक 16.38 घंटे की देरी से आयी। इसके बाद दिल्ली-कटिहार 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15.46 घंटे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल 11.27 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 12.28 घंटे और ...