कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। कोहरे के कहर में रेल, बस और फ्लाइट सेवा पर असर रविवार को भी जारी रहा। ट्रेनों की लेटलतीफी का अंदाजा इसी से लगा कि वाराणसी-नई दिल्ली वाया कानपुर वंदेभारत शनिवार के बजाय रविवार को नई दिल्ली 18 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं, रोडवेज बसों और फ्लाइटों पर भी असर रहा। ट्रेनों के लेट होने के चलते 1874 ने टिकट लौटाए तो 63 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। रविवार को कोहरे की वजह से वंदेभारत सहित करीब 57 ट्रेनें 14 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। आलम यह था कि कानपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस नई दिल्ली आठ घंटे देरी से पहुंची। इस कारण जिस वजह से नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल आने वाली 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस रविवार को 11 घंटे देरी से आई। ऐसे ही, 12...