फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता सर्दी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार सुबह से ही छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। कोहरे के चलते दिल्ली रोड, कंपिल रोड और फर्रुखाबाद रोड पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालक हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। ठिठुरन से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखाई दिए। बाजारों और सड़कों पर निकलने वाले लोग मफलर, टोपी, जूता-मोजा और गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। घने कोहरे के बीच स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे ठंड से कांपते नजर आए, जिन्हें देख अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई। न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ ठंडी हवाओं ने सर्दी को और हाड़ कपाने वाला बना दिया है। घने कोहरे के चलते...